Skip to main content

लंदन में “द स्टोन शो एंड हार्ड सरफेस” प्रदर्शनी में LUB और CDOS ने की संयुक्त भागीदारी

RNE Network.

लंदन स्थित एक्सेल एग्जीबिशन सेंटर में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी “द स्टोन शो एंड हार्ड सरफेस” का आयोजन संपन्न हुआ। 7 से 9 मई तक आयोजित इस तीन दिवसीय आयोजन में चीन, आयरलैंड, पोलैंड, इटली, तुर्की सहित विभिन्न देशों की अग्रणी स्टोन कंपनियों की सहभागिता रही। कुल मिलाकर लगभग 350 एग्जीबिटर्स ने इस वैश्विक मंच पर अपने उत्पाद और नवाचार प्रस्तुत किए।

प्रदर्शनी में लघु उद्योग भारती (LUB) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स (CDOS) के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय स्टोन कंपनियों के प्रतिनिधियों से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव श्री नरेश पारीक और राजस्थान के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अरुण जाजोदिया के साथ वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, सीडीओएस विवेक जैन शामिल रहे।

इन बैठकों के दौरान जयपुर में आयोजित होने वाले इंडिया स्टोनमार्ट–2026 के प्रचार-प्रसार, तकनीकी सहयोग, द्विपक्षीय व्यापार और संभावित भागीदारी पर विस्तृत चर्चा की गई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर डिजिटल प्रजेंटेशन, ब्रोशर और सहभागिता आमंत्रण सामग्री वितरित की गई, जिसे विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों ने सराहा और सहभागिता में रुचि दिखाई।

यह प्रदर्शनी भारत के प्राकृतिक पत्थर उद्योग को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने और स्टोनमार्ट–2026 को एक वैश्विक ब्रांड के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में एक ठोस कदम सिद्ध हो रही है।

इंडिया स्टोनमार्ट–2026 का आयोजन आगामी 5 से 8 फरवरी 2026 को जयपुर स्थित जेईसीसी परिसर, सीतापुरा में प्रस्तावित है, जिसमें विश्वभर के अग्रणी खरीदारों और प्रदर्शकों की सहभागिता अपेक्षित है।