Skip to main content

IPL 2024 : आज के मुकाबले गुजरात VS हैदराबाद दोपहर 3:30 बजे, दिल्ली VS चैन्नई शाम 7:30 बजे

RNE, SPORTS DESK

कल शाम लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ बनाम पंजाब किंग्स मैच खेला गया। जिसमें लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेचाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 199 रन बनाये। लखनऊ की ओर से डिकॉक ने 54, पूरन ने 42 व कुणाल पाण्डया ने 43 रन बनाये। पंजाब किंग्स की ओर से सेम करन ने 3 विकेट व अर्शदीप ने 2 विकेट लिये।

डेब्यू कर रहे गेंदबाज ने फेंकी इस सीजन की सबसे तेज गेंद – रहे मैन ऑफ द मैच

युवा गेंद‌बाज मयंक यादव ने अपना पहला आईपीएल मैच खेलते हुए लखनऊ की ओर से पारी का दसवां व अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद 150kph की स्पीड से फेंकी। 15 वें ओवर की दूसरी गेंद मयंक यादव ने 153.9 kph की स्पीड से फैकी। मयंक यादव ने 27 रन देकर 3 विकेट लिये। मयंक यादव अपने डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। मोहसिन खान ने 2 विकेट लिये।

100 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद भी हारा पंजाब

पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन (70) व जॉनी बेयरस्टो (42) के बीच 102 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद भी पंजाब किंग्स 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 178/5 ही बना सकी।