Skip to main content

Lucknow : माँ-चार बेटियों की हत्या, पिता-पुत्र ने अपने ही परिवार को मौत के घाट उतारा

RNE Network, UP.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से नृशंस समूहिक हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ के पिता ने अपने पुत्र के साथ मिलकर चार बेटियों और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात को एक होटल में अंजाम देने के बाद हत्यारे बेटे ने होटल संचालकों को सूचना दी। पिता वहाँ से निकल गया। बेटे ने पुलिस को बताया, वे आत्महत्या करने गए हैं। यह परिवार आगरा का है। घटना को लखनऊ में अंजाम दिया। हत्यारे पिता का नाम बदरुदीन और बेटे का नाम अरशद है।

विडियो देखने क लिए यहाँ click करे 👇👇

यूं वारदात को दिया अंजाम :

पुलिस अधिकारी रवीना त्यागी के मुताबिक बेटे अरशद ने बताया कि 31 दिसंबर की रात अपनी मां आसमां, 4 बहन- आलिया (9), अक्सा (16), अल्शिया (19) और रहमीन (18) की हत्या की। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अरशद ने वारदात में पिता के भी शामिल होने की बात कही। पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया।

आगरा से लखनऊ आए होटल में कमरा लिया :

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस परिवार के सभी 07 सदस्य 30 दिसंबर को गरा से लखनऊ आए। चारबाग के पास नाका इलाके में होटल शरनजीत में कमरा लिया। हालांकि समूहिक हत्या की वजह सामने नहीं आई है लेकिन आरोपी ने हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अरशद कमरे में शवों के पास बैठा मिला। मृतकों के गले और कलाई पर चोट के निशान हैं। आशंका है कि गला दबाकर और कलाई काटकर हत्या की गई।