Skip to main content

Lunkaransar : 24 करोड़ की सड़क, 12.65 करोड़ की सुविधाएं, 35 लाख का हॉल, 10 लाख की बाउंड्री वॉल और बहुत कुछ

  • केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम, राज्य के केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने एक दिन में लूणकरणसर को दी इतनी सौगातें

RNE Lunkaransar-Bikaner.

केंद्र के मंत्री अर्जुनराम मेघवाल। राज्य के केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा। बीकानेर जिले का विधानसभा क्षेत्र लूणकरणसर और एक दिन में हुए कई आयोजन। नतीजा इस विधानसभा इलाके को एक ही दिन में 24 करोड़ की सड़क, 12.65 करोड़ की सुविधाएं, 35 लाख का हॉल, 10 लाख की बाउंड्री वॉल सहित बहुत कुछ मिल गया। इनमें से कुछ का लोकार्पण हुआ तो कुछ का शिलान्यास। यहां खास बात यह है कि ये राज्य के केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का विधानसभा क्षेत्र है।


24 करोड़ की सड़क-कितनी लंबी, किन गांवों से गुजरेगी :

सीआरआईएफ बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत एमडीआर 298 सड़क चौड़ाईकरण और सुदृढ़ीकरण लूणकरणसर से राजूड वाया सहजरासर, खारड़ा, पूनरासर, शेरुणा, सावंतसर और लिखमीसर सड़क का शिलान्यास। सोलह किलोमीटर लम्बी इस सड़क के निर्माण पर 24 करोड़ रुपये व्यय होंगे। यह सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाएगी।


धीरेरां में 12.65 करोड़ के 23 काम :

धीरेरां में 12.65 करोड़ के 23 कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण। पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन तथा इसमें विकास कार्य, माॅडल तालाब विकास, जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन और टंकी निर्माण, सार्वजनिक ई-लाइब्रेरी, खेल मैदान विकास कार्य, किसान सेवा केन्द्र का मुख्य द्वार एवं चार दीवारी, सीसी ब्लाॅक सड़क, श्मशान भूमि विकास कार्य, स्कूलों में कक्षा कक्षा, पक्का खाला, आंगनबाड़ी भवन सुदृढ़ीकरण जैसे कार्य शामिल।


87 लाख की E-library :

लूणकरणसर में 87 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण। इसमें युवाओं को आधुनिक पुस्तकालय, ई-लाइब्रेरी, ऑनलाइन संसाधन, अध्ययन कक्ष, सेमीनार हाॅल आदि की सुविधा मिलेगी। भगतसिंह स्टेडियम को विकसित किया और एक इनडोर स्टेडियम और बनाएंगे।


स्कूलों को ये मिला :

धीरदान के स्कूल में चार कक्षा कक्ष, टीन शेड और मुख्य द्वार का लोकार्पण। मनाफरसर के स्कूल में विद्यार्थियों के लिए चार कक्षा कक्ष समर्पित यहीं ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण।


बामनवाली में ग्राम पंचायत भवन और चारदीवारी :

बामनवाली में ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन तथा इसकी चारदीवारी का लोकार्पण। ग्राम पंचायत भवन एवं मल्टीपर्पज हाॅल के लिए 35 लाख तथा चारदीवारी निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत थे।


GSS लोकार्पण :
रोझा में 33 केवी जीएसएस तथा सुरनाणा में 33 केवी जीएसएस के 3.15 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का लोकार्पण।