
Lunkaransar : टेंट हाउस में आग, दमकल नहीं होने से खाक हुआ समान, 200 टैंकर पानी डाला, एक करोड़ का नुकसान
RNE Lunkaransar-Bikaner.
बीकानेर जिले में बीती रात टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते टेंट का पूरा समान स्वाहा हो गया। हालांकि लोगों ने कड़ी मशक्कत करते हुए अपने स्तर पर टैंकरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन अनुमान के मुताबिक लगभग एक करोड़ का समान खाक होने से नहीं बचा पाये। पूरे वाकये में एक बार फिर फायर ब्रिगेड की कमी खली।
आग की घटना बीती रात लूणकरणसर कस्बे में हुई। यहां के हनुमान नगर कॉलोनी में स्थित भवानी टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। हालांकि आग गुरुवार शाम को लगी लेकिन कस्बे में दमकल नहीं होने से पानी के टैंकर डालकर आग बुझानी पड़ी। इस प्रयास में देर रात तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
बचाव में लोग उमड़े लेकिन देर हो गई :
गोदाम में आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गए और बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग तेजी से फैलने लगी। पानी का पहला टेंकर पहुंचने में ही लगभग एक घंटा लग गया। तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी और पास के मकानों को भी अपनी चपेट में लेने लगी थी। टैंट में ज्यादातर सामान कपड़े का था, ऐसे में रुक रुककर आग की लपटे बढ़ती चली गई। 5 ट्रैक्टर टैंकरों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लूणकरणसर तहसीलदार विनोद पूनिया व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी किशोर चौधरी राहत व बचाव कार्यों की निगरानी में जुटे रहे। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली और भीड़ को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई। टेंट मालिक छगनलाल गोदारा के मुताबिक दस लाख रुपए का नया समान कल ही आया था। आग से जलकर नष्ट हो गया। आग से लगभग 80 लाख से एक करोड़ का जल गया है।