Skip to main content

जांबाजों को माँ अमृता देवी अवार्ड : सुरेश तेतरवाल, जयसुख सीगड़, सुमित सांवक सहित एक-एक पुलिस-वनकर्मी को अवार्ड घोषित

  • जान पर खेल शिकारियों का सामना करने वाले युवाओं सहित पांच को मां अमृता देवी गौरव अवार्ड
  • जांबाजों को माँ अमृता देवी अवार्ड : सुरेश तेतरवाल, जयसुख सीगड़, सुमित सांवक सहित एक-एक पुलिस-वनकर्मी को अवार्ड घोषित

RNE Kolayat-Bikaner.

लग्जरी गाड़ियों में सवार पंजाब के हथियारबंद शिकारियों की ओर से की जा रही गोलीबारी के बीच जान पर खेलते हुए पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ मिलकर शिकारियों को दबोचने वाले बिश्नोई समाज के तीन जांबाजों सहित कुल पांच लोगों को मां अमृता देवी गौरव अवार्ड से नवाजा जाएगा। इन पांच में एक पुलिसकर्मी और एक वनकर्मी होगा। इन दोनों के नाम एसपी और वन अधिकारी तय करेंगे।

अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवराज जाखड़ के मुताबिक बज्जू प्रधान के पुत्र सुरेश तेतरवाल, मानकासर सरपंच जयसुख सीगड़ और सुमित सांवक ने जिस तरह का साहस दिखाया है उसके लिए उन्हें मां अमृता देवी गौरव अवार्ड देने की घोषणा की गई है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार बगड़िया के हवाले से जाखड़ ने बताया कि पुलिस और वन विभाग की टीमों ने भी इस मिशन में जबरदस्त हौसला दिखाया। ऐसे में एक-एक कार्मिक जिला पुलिस पूरी घटना जाने के लिए यह खबर-देखें :