Madan Dilawar In Bikaner : शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारी राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित
Apr 24, 2025, 19:29 IST
- शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों का किया जाएगा पुनर्गठनः शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में पीईईओ और यूसीईओ स्तर पर भी पर्याप्त मंत्रालयिक कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि शिक्षा विभाग में किसी भी स्तर कोई भी स्वीकृत पद खाली नहीं रहें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करने वाले श्रेष्ठ कार्मिकों का सम्मान करना अच्छी परम्परा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1990 में प्रारम्भ हुए इस समारोह के तहत वर्ष 2022 तक 933 तथा अब तक कुल 1010 कार्मिकों का सम्मान किया गया है।
सम्मानित होने वाले सभी कार्मिक भविष्य में अच्छा काम करें तथा राजस्थान के अनेक लोगों को राहत प्रदान करने के साथ शिक्षा विभाग का मान बढ़ाएं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार का कार्मिक होने प्रत्येक कर्मचारी के लिए सौभाग्य का विषय है कि उन्हें जरूरतमंद लोगों की सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक देश और प्रदेश को विकसित करने का संकल्प लिया है। उसे साकार करने में हम सभी अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। उन्होंने पांच वर्षों में चार लाख पदों पर सरकारी भर्तियां करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का आभार जताया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा 25 हजार से अधिक कार्मिकों की पदौन्नतियां कर दी गई हैं। लगभग सत्रह हजार कार्मिकों की डीपीसी प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि पदौन्नति सहित प्रत्येक कार्य में मंत्रालयिक कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को पहलगाम में हुई घटना की निंदा की और इसमें दिवंगत सभी आत्माओं की शांति की कामना की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया। इससे पहले उन्होंने प्रशस्तियां पुस्तक का विमोचन किया। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि सम्मानित होने वाले कार्मिकों के प्रति समाज की अधिक अपेक्षाएं रहती हैं। ऐसे में यह कार्मिक अपने दायित्व को समझते हुए अधिक निष्ठा से कार्य करें, जिससे आने वाले पीढ़ियों के लिए मिसाल पेश की जा सके।
इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। राजकीय महारानी और बारहगुवाड़ स्कूल की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों ने 31वें और 32वें सम्मान समारोह के दौरान चयनित सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस दौरान प. जानकी नारायण श्रीमाली, बनवारी शर्मा सहित कार्मिक, उनके परिजन तथा आमजन मौजूद रहे। 

