Movie prime

चोपड़ा स्कूल में आयोजित वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बचत के महत्व के बारे में बताया

 
आरएनई,बीकानेर। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 26 फरवरी से 01 मार्च 2024 तक सम्पूर्ण भारत में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी थीम है करो सही शुरुआत बनो वित्तीय स्मार्ट। इस कार्यक्रम के तहत आज सेठ भैरू दान चोपड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चोपड़ा स्कूल में आयोजित वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बचत के महत्व के बारे में बतायाकार्यक्रम में एन.एस.एस के स्वयंसेवकों तथा कक्षा 09 एवम 11 स्तर के बच्चों हेतु वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, अग्रणी जिला बैंक के मुख्य प्रबन्धक वाई. एन व्यास, प्राचार्या अनीता बिश्नोई ,अशोक लकेचा शाला सह प्रभारी जगदीश पंचारिया, कार्यक्रम संयोजक घनश्याम जी महात्मा के साथ साथ 70 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य प्रबन्धक वाई एन व्यास द्वारा विद्यार्थियों को बचत के महत्व के बारे में बताया गया व बचत को आदत बनाने हेतु प्रेरित किया । चोपड़ा स्कूल में आयोजित वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बचत के महत्व के बारे में बताया विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण एवं साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जन सुरक्षा योजनाएं पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, एपीवाई व सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया। चोपड़ा स्कूल में आयोजित वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बचत के महत्व के बारे में बताया चोपड़ा स्कूल में आयोजित वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बचत के महत्व के बारे में बताया इसी क्रम में व्यास ने विद्यार्थियों को बचत करने के तरीके, डिजिटल साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय और छात्रों में शुरुआत से ही बचत करने की आदत के लिए एक कंपाउंडिंग खेल गतिविधि के माध्यम से बच्चों को समझाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के साथ एक वित्तीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया। जिसमे विजेता बच्चो को पुरस्कार वितरण किया। चोपड़ा स्कूल में आयोजित वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बचत के महत्व के बारे में बतायाकार्यक्रम का मंच संचालन कपिल पुरोहित द्वारा किया गया अंत में प्राचार्या महोदया द्वारा बैंक बैंकिग संस्थाओं द्वारा वित्तीय साक्षारता को बढावा देने के उद्देश्य से जुड़े नवाचारों की महत्ता बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का मंच संचालन श्री कपिल पुरोहित द्वारा किया गया। चोपड़ा स्कूल में आयोजित वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बचत के महत्व के बारे में बताया चोपड़ा स्कूल में आयोजित वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बचत के महत्व के बारे में बताया

FROM AROUND THE WEB