Skip to main content

मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी, पार्टी ने नहीं बुलाया कैबिनेट मीटिंग में

RNE Network.

ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए भारतीय सेना की तरफ से लीड कर रही सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना अब मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह पर भारी पड़ रहा है। हालांकि पार्टी ने उन पर कोई कार्यवाही नहीं की, न उनको मंत्री पद से अब तक हटाया गया है।


कोर्ट के आदेश के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। कल सुप्रीम कोर्ट ने भी उनके बयान पर कड़ी नाराजगी जताई। सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ जांच के लिए एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया। जिस पर कल रात ही मध्यप्रदेश सरकार ने एसआईटी गठित कर दी।


आज इंदौर में मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। उससे भी विजय शाह को दूर रखा गया। उनको कैबिनेट बैठक का एजेंडा भी नहीं भेजा गया। हालांकि उनको अभी मंत्री पद से हटाया भी नहीं गया है। न पार्टी ने अभी तक कोई कार्यवाही की है।