महाकुंभ 2025: कल अमृत स्नान में 3.50 करोड़ ने संगम में लगाई डुबकी
RNE Network
प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ 2025 में कड़ाके की ठंड के बाद भी आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है। भक्ति और धर्म का अद्भुत संगम प्रयागराज में बना हुआ है। एक तरफ जहां लोग भक्ति में डूबे हैं वहीं सेवा करने वालों का जज्बा भी जानदार है।
कल पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। अखाड़ों ने ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा भी निकाली। नागा साधु आकर्षण का केंद्र रहे।
व्यवस्थाओं से रामभद्राचार्य प्रभावित प्रयागराज में जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं, क्योंकि मैं सभी आचार्यो के बीच पवित्र डुबकी लगाने वाला पहला व्यक्ति था। महाकुंभ की व्यवस्थाओं से वे बहुत प्रभावित थे। कथावाचक जया किशोरी भी प्रयागराज पहुंची।
महिला नागा साधु भी बहुत:
महाकुंभ में महिला नागा सन्यासियों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी है। पुरुष नागा सन्यासियों की तरह महिला नागा सन्यासी भी तप और योग में लीन रहती है। ये गेरुआ वस्त्र धारण करती हैं।
इस्लामिक देशों में भी चर्चा:
महाकुंभ अब केवल भारतीय आयोजन नहीं रहा, ये एक वैश्विक पर्व बन गया है। ब्राजील, जर्मनी, जापान, इंग्लैंड, अमेरिका व स्पेन जैसे देशों से श्रद्धालु भी प्रयागराज पहुंचने लगे हैं।
पाकिस्तान व अरब समेत इस्लामिक देश भी महाकुंभ में रुचि दिखा रहे हैं। गूगल ट्रेंड्स के अनुसार इस्लामिक देशों में महाकुंभ को खूब सर्च किया जा रहा है।