Skip to main content

Mahakumbh & Railway : 04 हजार करोड़ खर्च, 1233 स्पेशल ट्रेन, 43.70 लाख यात्री, 01 करोड़ पहुंचेगा आंकड़ा

  • NWR की 13 स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा 

RNE Network, Prayagraj-Delhi.

सोमवार को दोपहर 03 बजे तक प्रयागराज के 09 स्टेशन स्थित 48 प्लेटफार्म पर 201 स्पेशल ट्रेनों के जरिये 09 लाख श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं और यह सिलसिला चल रहा है।

इससे पहले रविवार की बार करें तो एक दिन में 330 ट्रेनों में 12-50 लाख यात्री लाभान्वित हुए। हर दिन के इन आंकड़ों में जहां बढ़ोतरी होती जा रही हैं वहीं अब तक 1233 स्पेशल ट्रेन से 43.70 लाख यात्री यात्रा कार चुके हैं। रेलवे को अनुमान है कि यह आंकड़ा 01 करोड़ यात्रियों तक पहुंचेगा।

मुख्य स्नान पर्वों में 725 स्पेशल ट्रेन : 

भारतीय रेलवे द्वारा महाकुंभ के लिए 1233 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिससे लगभग 43.70 लाख यात्रियों ने विभिन्न गंतव्यों के लिए यात्रा की। उल्लेखनीय है कि मुख्य स्नान पर्वो के दौरान 725 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। रेलवे का महाकुंभ मेले में लगभग 1 करोड़ श्रृद्वालुओं के रेल मार्ग से पहुंचने का अनुमान है, इसके अनुसार रेलवे द्वारा व्यवस्था की जा रही है।

4000 करोड़ खर्च, जानिये कहां, कैसे : 

  • दरअसल प्रयागराज शहर क्षेत्राधिकार में 9 स्टेशन है जहां से विभिन्न गंतव्य के लिए यात्री रेल सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • प्रयागराज जं., प्रयाग, नैनी जं., प्रयागराज छिक्की, सूबेदारगंज, प्रयागराज संगम, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।
  • महाकुंभ के लिए स्टेशनों पर 7 नए प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है। वर्तमान में प्रयागराज शहर के 9 स्टेशनों पर 48 प्लेटफार्म उपलब्ध करवाए गए है।
  • रेलवे द्वारा महाकुंभ मेले में यात्री सुविधाओं से सम्बंधित कार्यों पर 4000 करोड़ रूपए से अधिक की लागत के कार्य किए गए है।
  • सूबेदारगंज स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है ताकि इस स्टेशन से ट्रेनों को आरम्भ व टर्मिनेट किया जा सकेे।

इन दो दिनों में इतना ट्रेफिक :

महाकुंभ मेला 2025 में वर्तमान में आने वाले श्रृद्वालुओं को देखते हुए रेलवे द्वारा 9 फरवरी को प्रयागराज क्षेत्राधिकार से 330 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया जिसमें लगभग 12.5 लाख यात्री लाभान्वित हुए तथा 10 फरवरी को 15.00 बजे तक 201 स्पेशल ट्रेनों से 9 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके है।

इसके साथ ही मांग के अनुसार अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी नियमित रूप से किया जा रहा है। रेलवे द्वारा महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की संख्या की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और स्थितियों की समीक्षा कर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव महाकुंभ में रेलवे की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं तथा अधिकारियों को दिशानिर्देश प्रदान कर रहे हैं। मेले में बेहतर रेल सुविधाओं के लिए महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे तथा मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज कैम्प कर व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं।

स्टेशनों पर ये इंतजाम : 

रेलवे का दावा है कि स्टेशनों पर यात्रियों के लिए वेटिंग रूम और वेटिंग हॉल, स्लीपिंग पॉडस, रिटायरिंग रूम व डोरमेट्री, दिव्यागों व बुजुर्गों के लिए प्लेटफार्म पर आवागमन के लिए बैटरी से संचालित होने वाली कार, व्हील चेयर, सहायता बूथ, उद्घोषणा प्रणाली, प्राथमिक चिकित्सा बूथ व क्लॉक रूम की सुविधा नियमित रूप से उपलब्ध करवाई गई है।

इसके साथ ही भीड़ को देखते हुए आवश्कतानुसार प्रवेश व निकास की अलग-अलग व्यवस्था का प्रावधान भी किया गया है। पर्याप्त संख्या में टिकट काउंटर एवं एटीवीएम की सुविधा प्रदान की गई है। रेलवे द्वारा प्रतिदिन 10 लाख टिकट प्रदान करने की क्षमता को विकसित किया गया है।

सुरक्षा इंतजाम, 10 हजार रेलकरमी नियुक्त : 

स्टेशनों पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेलवे सुरक्षा बल के कर्मी तैनात किए गए है। हरित व स्वच्छ वातावरण की उपलब्धता के लिए स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए है। रेल संचालन सुगम व संरक्षित हो इसके लिए विभिन्न मण्डलों से लगभग 10 हजार रेलकर्मियों की नियुक्ति प्रयागराज शहर के स्टेशनों पर की गई है।

NWR की 13 मेला स्पेशल ट्रेनें : 

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 13 महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है जो उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों जैसे उदयपुर सिटी, बाडमेर, गंगानगर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर से संचालित की जा रही है। इसके साथ ही महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्रियों को सुविधा व जानकारी के लिए महाकुंभ 2025 बुकलेट का वितरण भी किया जा रहा है।