Skip to main content

देश के मशहूर संत महामंडलेश्वर पायलट बाबा का 86 वर्ष की उम्र में निधन

RNE, NETWORK.

देश के मशहूर संत और पंच दशनम जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर पायलट बाबा का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्हें महायोगी कपिल सिंह के नाम से भी जाना जाता है।

वे एक चर्चित भारतीय आध्यात्म गुरु और भारतीय वायु सेना में पूर्व विंग कमांडर थे। वे लंबे समय से बीमार थे। पायलट बाबा आध्यात्म अपनाने से पहले 1962 के भारत-चीन युद्ध और 1965 के भारत – पाकिस्तान युद्ध का हिस्सा भी रहे।

1957 में एक लड़ाकू पायलट के रूप में कमीशन हासिल करने वाले कपिल सिंह ने कई मिशन उड़ाए और भारतीय वायु सेना में एक प्रमुख ओहदा हासिल किया था।