अतिथि और साधु संतों का सम्मान के लिए पहचाना जाता है बीकानेर
Mar 23, 2024, 00:21 IST
RNE, BIKANER . बीकानेर शहर अपनी सांस्कृतिक एवं धार्मिक पहचान के लिए जाना जाता है। अतिथि और साधु संतों का सम्मान करना बीकानेर की संस्कृति का अहम हिस्सा है । इसी कड़ी में शहर के हर्षों के चौक में पूगल रोड स्थित गंगाजुबली पिंजरापोल गौशाला के छैल बिहारी महाराज का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर करणीदान हर्ष, बलदेव व्यास, मोडा महाराज, कैलाश हर्ष, मनमोहन हर्ष, विजयशंकर हर्ष, धीरेंद्र हर्ष, मदन मोहन हर्ष, हर्षवर्धन जोशी रवि व्यास , युवराज हर्ष सहित गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।




