Skip to main content

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. नंदिता सिंघवी ने की कार्यक्रम की शुरुआत

RNE, BIKANER .

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. नंदिता सिंघवी, कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रो. सुनीता गोयल , हार्टफूलनेस योग केंद्र के ओम प्रकाश गोंबर के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण के द्वारा की गई।

“नित नई सर्जना हो … ऐसा ज्ञान योग हो मेरा ” प्राचार्य प्रो. सिंघवी ने स्वरचित ओजस्वी बोल से सभी विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों में जोश भरकर वातावरण को योगमय कर दिया । उन्होंने योग की महत्ता बताते हुए इसे दैनिक जीवन में शामिल करने का आह्वान किया ।

हार्टफूलनेस के डॉक्टर ओमप्रकाश गोंबर ने योग की महत्वपूर्ण जानकारी दी व योगा ट्रेनर केशवी ने विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं करवाई । मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राजकीय डूंगर महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान की प्रो. सुनीता गोयल ने कहा कि योग एक जीवन शैली है जो विश्व को भारत की देन है विद्यार्थियों की सफलता के लिए व मानसिक मजबूती के लिए योग अमृतबाण है।

योग दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता “योग व स्वास्थ्य” पर निबंध में प्रथम स्थान गुंजन स्वामी, द्वितीय स्थान इति छंगाणी व तृतीय स्थान कुसुम सुथार ने प्राप्त किया, व इसमें निर्णायक की भूमिका डॉ. रवि शंकर व्यास की रही।

“विभिन्न योग मुद्रा एवं उनका महत्व” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान धापू जयपाल व द्वितीय स्थान दिव्या रंगा ने प्राप्त किया व निर्णायक डॉ.ॠचा मेहता रही।

 

” योग व जीवन” विषय पर काव्य पाठ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें जागृति गहलोत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

“विभिन्न योग मुद्राएं ” करने में प्रथम स्थान संगीता सुथार व जयश्री विश्नोई व द्वितीय स्थान विजयश्री विश्नोई व गायत्री सारण ने प्राप्त किया। जयश्री विश्नोई ने शिव तांडव पर योग क्रिया करके सभी का मनमोह लिया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजिका डॉ विनोद कुमारी ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न संकाय सदस्य एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता बिश्नोई ,एन.सी.सी प्रभारी डॉ रिचा मेहता, डॉ. सुमन बिश्नोई ,डॉ संदीप व समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में एन.एस.एस, रेंजरिंग व महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।