Skip to main content

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मिली करारी हार, खराब प्रदर्शन की ली जिम्मेवारी

RNE, NATIONAL BUREAU .

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद वहां के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपना पद छोड़ने की पेशकश पार्टी से की है। इस चुनाव में भाजपा राज्य में 48 सीटों में से केवल 9 सीट ही जीत सकी। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 23 सीटें जीती थी।

डिप्टी सीएम फडणवीस ने भाजपा के खराब प्रदर्शन की जिम्मेवारी ली है। उन्होंने कहा कि मैं शीर्ष नेतृत्त्व से आग्रह करता हूँ कि मुझे मंत्री पद से मुक्त किया जाये, मुझे पार्टी के लिए काम करने व विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अपना समय देने की जरूरत है।