Movie prime

Nokha : 18 माह की बच्ची सहित डॉक्टर, उनकी पत्नी, नर्स और उनके पति की मौत

 
Rajasthan News : Bikaner जिले में हुआ  Accident  रासीसर के पास भारत माला रोड पर हुआ हादसा मृतकों में गुजरात निवासी डॉक्टर प्रतीक, पत्नी और अन्य  बीकानेर की एसपी तेजस्विनी गौतम पहुंची मौके पर  आरएनई नोखा।  बीकानेर में भारत माला रोड पर अलसुबह बड़ा हादसा हो गया। सड़क हादसे में  टवेरा में सवार पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में 18 माह की बच्ची भी शामिल है। नोखा के रासीसर के पास यह दुर्घटना हु।  मृतकों में गुजरात निवासी डॉक्टर प्रतीक और उनकी पत्नी के साथ ही एक नर्स और उनके पति व एक 18 माह की बच्ची शामिल है। बीकानेर की एसपी तेजस्विनी गौतम मौके पर पहुंची। Nokha : 18 माह की बच्ची सहित डॉक्टर, उनकी पत्नी, नर्स और उनके पति की मौत मृतकों के शवों को नोखा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।  मृतकों के परिजनों से प्रसाशन ने सूचना दी है। एसपी गौतम ने बताया कि ट्रक और टवेरा गाड़ी में टक्कर हुई है,जिसमे 5 जनों की मौत हो गई। Nokha : 18 माह की बच्ची सहित डॉक्टर, उनकी पत्नी, नर्स और उनके पति की मौत सभी लोग गुजरात के रहने वाले हैं। टक्कर इतनी भीषण थी की आधी  टवेरा गाड़ी ट्रक के नीचे दब गई। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से लोगो को टवेरा गाड़ी से निकाला। हादसे से नेशनल एक्सप्रेस हाइवे पर वाहनों का जाम लग गया। हादसे में चार लोगों के घायल होने की भी सूचना है। Nokha : 18 माह की बच्ची सहित डॉक्टर, उनकी पत्नी, नर्स और उनके पति की मौत Nokha : 18 माह की बच्ची सहित डॉक्टर, उनकी पत्नी, नर्स और उनके पति की मौत Nokha : 18 माह की बच्ची सहित डॉक्टर, उनकी पत्नी, नर्स और उनके पति की मौत Nokha : 18 माह की बच्ची सहित डॉक्टर, उनकी पत्नी, नर्स और उनके पति की मौत Nokha : 18 माह की बच्ची सहित डॉक्टर, उनकी पत्नी, नर्स और उनके पति की मौत Nokha : 18 माह की बच्ची सहित डॉक्टर, उनकी पत्नी, नर्स और उनके पति की मौत

FROM AROUND THE WEB