
Accident in Bikaner : एक ही परिवार के 20 सदस्यों से भरी मिनी बस पलटी
RNE Bikaner.
बीकानेर के सेरुणा थाना क्षेत्र में बीती रात फिर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के बीस लोगों से भरी मिनी बस पलट गई। हादसे में छह महिलाएं घायल हो गई, हालांकि किसी को बहुत गंभीर चोट नहीं लगी है। इससे पहले इसी थाना क्षेत्र में ट्रेवलर बस की डंपर से भिडंत हो गई थी, जिसमें एक की मौत हो गई थी।श्रीडूंगरगढ़ में एक गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए परिवार मिनी बस में आया था। स्कूल की मिनी बस में ये परिवार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वापस बीकानेर की ओर लौट रहा था। रास्ते में पशु आने से स्पीड में चल रही मिनी बस पलट गई। इस बस में सवार सभी बीस लोगों को चोट आई है लेकिन आगे बैठी छह महिलाओं को ज्यादा चोट आई है। इन सभी को रात में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर रैफर किया गया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी घायल बीकानेर शहर के बताए जा रहे हैं। फिलहाल श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त मिनी बस को हटा दिया है और रास्ता फिर से शुरू कर दिया है।
ये लगातार दूसरी रात है, जब सेरुणा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है। इससे पहले जयपुर जा रही एक ट्रेवलर बस और डंपर की टक्कर हो गई थी, जिसमें एक की दर्दनाक मौत हो गई थी।