Skip to main content

आंबेडकर सर्किल पर निर्माणाधीन बिल्डिंग सीज, सेटबैक कवर किया, बालकनी बनाई

RNE, BIKANER .

बीकनेर नगर निगम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक स्थलों में से एक आंबेडकर सर्किल पर निर्माणाधीन बिल्डिंग को सीज किया है। निगम अधिकारियों का कहना है, बिल्डिंग के निर्माण में नियमों का उल्लंघन किया गया है। ऐसे में इसे अवैध मानते हुए सीज किया है।

जानिये, कहां, कौनसी बिल्डिंग सीज :

दरअसल आंबेडकर सर्किल पर इंडसइंड बैंक के बाद पास बन रही बिल्डिंग को नगर निगम ने सीज किया है। यह मदन गुप्ता की संपत्ति बताई जा रही है। निगम आयुक्त की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक इस भवन की निर्माण स्वीकृति के विपरीत सेटबैक कवर कर लिया गया है। इसी तरह मार्गाधिकार की भूमि पर बालकनी निकाली गई है। ऐसे में यह निर्माण अवैध होने के कारण बिल्डिंग को सीज किया गया है।

निगम की इस टीम ने बिल्डिंग सीज की :

आयुक्त की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बिल्डिंग सीज करने के लिए निगम की टीम बनाई गई। इस टीम में उप नगर नियोजक सुनीलकुमार सिंघाडिया, हैल्थ ऑफिसर ओमप्रकाश चौधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिलीप तेजी, प्रारूपकार भूपेश कुमार, सर्वेयर मुकेश कुमार, धर्मेन्द्र सरवटे सहित संबंधित वार्ड जमादार आदि शामिल रहे।