शालिनी बजाज अब बीकानेर में सीओ गंगाशहर, नगेन्द्र कुमार सीओ सिटी
Mar 11, 2024, 11:46 IST
- नागौर, बीकानेर, अजमेर सहित कई जिलों में बदल गया पुलिस-प्रशासन
बीकानेर शहर में सीओ सिटी के तौर पर नगेन्द्र कुमार को नियुक्त किया गया है। यहां सीओ सदर रहने के बाद एपीओ की गई शालिनी बजाज को बीकानेर के गंगाशहर सर्किल में सीओ बनाया गया है। नागौर, अजमेर, मेड़ता, चूरू, गंगानगर सहित कई जिलों में बड़ा फेरबदल हुआ है। लिस्ट में देखें, किसे-कहां नियुक्ति :













