Skip to main content

Makrana : पतंग के लिए ट्रांसफार्मर की चारदीवारी पर चढ़ गया 10 साल का बच्चा, करंट से जिंदा जला

एन.एल.कड़ेल

RNE Nagaur.

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की खुशियों के बीच राजस्थान से एक दर्दनाक खबर आई है। खबर यह है कि लगभग 10 साल के बच्चे की पतंग लूटने की फिराक में करंट से जलकर मौत हो गई।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 👇👇👇👇: 

घटना राजस्थान के मकराना की है। यहां ईदगाह मोहल्ले के 10 वर्षीय इरफान पुत्र सिकंदर अली की पतंग लूटने के दौरान करंट से जलकर मौत हो गई। बच्चे को करंट से कांपते और जलते देख लोगों के दिल हिल गये। जब तक लाइन बंद करवा उसे ट्रांसफार्मर से अलग किया गया तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मकराना के ईदगाह मोहल्ला निवासी सिकंदर के 10 वर्षीय मासूम पुत्र इरफान को पतंग का बहुत शौक था कि कटी पतंग लूटने के लिए ट्रांसफार्मर की चारदीवारी पर चढ़ गया। देखते ही देखते करंट की चपेट आकर झुलसने लगा और प्राण-पखेरू उड़ गये।

मौके पर मौजूद रहीम भाई के मुताबिक बच्चे की जान जाते देख प्रत्यक्षदर्शियों के कलेजे हिल गये। फोन कर बिजली सप्लाई बंद करवाई गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ही बच्चे का शव ट्रांसफार्मर से उतारा। यह दिल दहला देने वाला दृश्य देख प्रत्यक्षदर्शियों के भी आंसू निकल पड़े। पूरे इलाके में कोहराम मच गया।