Skip to main content

मलयालम अभिनेता दिलीप होटल में मृत पाए गए, मौत के कारणों का पता नहीं, सीरियल की शूटिंग की थी

RNE Network

मलयालम टीवी सीरियल व फिल्मों के अभिनेता दिलीप शंकर संदिग्ध हालत में तिरुअनंतपुरम के एक होटल में मृत पाए गए। उनके मृत्यु से मलयालम टीवी व फिल्म इंडस्ट्री अचंभित है। क्योंकि दो दिन पहले तक तो वे शूटिंग में व्यस्त थे।


मालियालम अभिनेता दिलीप शंकर रविवार को तिरुअनंतपुरम के एक होटल में मृत मिले। दो दिन पहले उन्होंने सीरियल ‘ पंचाग्नि ‘ की शूटिंग के लिए होटल में चेक इन किया था। इस सीरियल में वे एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। होटल के जिस कमरे में वे ठहरे हुए थे, उससे दुर्गंध आने पर स्टाफ ने जांच की, तब उनका शव बरामद हुआ। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसे संदिग्ध मौत माना जा रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है।