ममता का आरोप : मेरा माइक बंद कर दिया, पांच मिनट से ज्यादा बोलने नहीं दिया
** माइक बंद करने का आरोप
** बंगाल की उपेक्षा सहन नहीं
RNE, National Bureau
नीति आयोग की बैठक को पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीच में छोड़कर गुस्से से तमतमाते हुए बाहर निकल आई। बाहर आकर ममता ने मीडिया के सामने केंद्र सरकार व पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोपों की झड़ी लगा दी।
इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के मुख्यमंत्री तो बैठक में शामिल ही नहीं हुए। उन्होंने पहले ही पक्षपात का आरोप लगाते हुए बैठक के बहिष्कार की घोषणा कर दी थी। ममता ने गठबन्धन से अलग रुख अपनाते हुए बैठक में भागीदारी की मगर बीच बैठक से निकल आई।
ममता ने बाहर आकर आरोप लगाया कि वे बंगाल की स्थिति व जरूरतों के बारे में बोल रही थी तब उनका माईक बंद कर दिया गया। बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व पीएम ने इस बार भी बजट में बंगाल की उपेक्षा की है।
सरकार का स्पष्टीकरण
जबकि सरकार की तरफ से ममता के आरोप पर जवाब दिया गया है कि उनका माईक बंद नहीं किया गया, उनका समय हो गया तो केवल घड़ी दिखाई गई थी।
सोरेन नहीं आये बैठक में
कल ममता बनर्जी ने कहा था कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। मगर आज हुई इस बैठक का इंडिया गठबन्धन के अन्य मुख्यमंत्रियों की तरह उन्होंने भी बहिष्कार किया। कर्नाटक, हिमाचल, तेलंगाना, झारखंड, तमिलनाडु सहित 8 मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए।