Skip to main content

Manipur : Rajasthan के CRPF जवान संजय मेघवाल ने फायरिंग की, 2 की मौत, खुद ने किया सुसाइड

RNE Network.

राजस्थान के एक CRPF जवान की ओर से अपने साथियों पर फायरिंग करने और इसमें दो की मौत हो जाने की खबर आई है।फायरिंग के बाद जवान ने खुद भी सुसाइड कर ली।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मणिपुर के इम्फाल वेस्ट जिले में गुरुवार रात राजस्थान के CRPF जवान संजयकुमार मेघवाल ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 जवान घायल हो गए। गोलीबारी के बाद CRPF जवान ने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

अब तक सामने आया है कि फायरिंग करने वाला हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार मेघवाल राजस्थान के झुंझुनूं जिले की पिलानी तहसील के बिगोदना गांव का रहने वाला था। उसने अपनी सर्विस राइफल से गोलीबारी की।

इसमें सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर तिलकराज और कॉन्स्टेबल राजीव रंजन की मौत हो गई। घायल जवानों को इम्फाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि संजय CRPF की 120वीं बटालियन में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत था और मूल रूप से मेघालय में तैनात था। उसे 5 दिन पहले ही मणिपुर भेजा गया था। वर्ष 2003 में CRPF में भर्ती हुए संजय के परिवार में पत्नी अनिता, बेटी एकता (14) और बेटा अमित (9) हैं।संजय का पार्थिव शरीर दिल्ली होते हुए उनके पैतृक गांव बिगोदना लाया जाएगा, जहां शनिवार सुबह 11 बजे बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना के कारणों की जांच जारी है।