मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, जमानत याचिका खारिज
Mar 16, 2024, 10:17 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो दिल्ली के आबकारी घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज हो गई है। सिसोदिया को इस मामले में हिरासत में लिया हुआ है। उन्होंने अपनी जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी मगर कोर्ट से उनको झटका लगा है। गुरुवार को कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी।
शीर्ष कोर्ट ने उनको जमानत नहीं देने का फैसला बरकरार रखते हुए उनकी क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी। इस मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी हिरासत में है। वहीं ईडी ने पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आठ समन भेजे हैं। मगर वे पेश नहीं हुए।






