Skip to main content

कांग्रेस को बड़ा झटका: पीएम मोदी की सभा में मानवेंद्रसिंह ने ली पार्टी की सदस्यता

आरएनई, स्टेट ब्यूरो। 

लोकसभा चुनाव जैसे जैसे क़रीब आते जा रहे हैं, बाड़मेर का चुनावी दंगल रोमांचित होता जा रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल की बीजेपी में घर वापसी ने रविंद्र सिंह भाटी के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी। बाड़मेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने मानवेंद्र सिंह को दुपट्टा पहनाकर बीजेपी में आने पर अभिनंदन किया।

अपने संबोधन में मानवेंद्र सिंह जसोल ने कहा कि कोई अपने परिवार से दूर नहीं रह सकता और परिवार के साथ रहने की एक अलग ही खुशी मिलती है। मानवेंद्र के संबोधन के दौरान मंच पर पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मानवेंद्र का अभिवादन किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने संबोधन के बाद मानवेंद्र सिंह जसोल से बातचीत करते नजर आए।

मोदी ने किया जसवंतसिंह को याद

बाड़मेर की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के रक्षा, विदेश और वित्त मंत्री रहे जसवंत सिंह जसोल को भी याद किया। हालांकि, उनका बयान राजपूत वोटरों को साधने के लिहाज से भी देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ ये बाड़मेर हमारी पार्टी के वरिष्ठ स्वर्गीय जसवंतसिंह जी का क्षेत्र है। यहां के लोगों ने हमेशा मुझे बोला है कि मोदी जी आप देश के दुश्मनों को सबक सिखाओ, बाड़मेर जिताने की जिम्मेदारी हमारी है। आप इस बार भी पहले से ज्यादा वोटों से बीजेपी को जिताओगे, ये मेरा पक्का विश्वास है।