Skip to main content

मरकज सुभानअल्लाह तबाह: जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के 10 रिश्तेदार मारे गए, आतंकी मसूद रोया “अच्छा होता, मैं मर जाता..

  • बीकानेर से 100 किमी दूर बहावलपुर में हुआ सबसे बड़ा अटैक

RNE, Operation Sindoor.

ऑपरेशन सिंदूर की सबसे बड़ी जो तस्वीर सामने आई है वह है पाकिस्तान स्थित बहावलपुर में तबाह हुआ मरकज शुभानअल्लाह। यहां से तो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं उसमें साफ लग रहा है बिलकुल निशाने पर मिसाइल का हमला हुआ है। यहां जैश-ए-मुहम्मद का हैडक्वार्टर था। इसमें बड़ी तादाद में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी।

कहा जा रहा है कि पाक सेना के अधिकारी सलवार सूट पहनकर यहां आतंकियों को ट्रेनिंग देते थे। जेश सरगना और आतंक के सबसे बड़े चेहरे मसूद अजहर के 10 रिशतेदारों सहित 04 करीबी इस हमले मारे जाने की मीडिया रिपोर्ट है। मसूद अजहर अपने रिशतेदारों-सहयोगियों को एक साथ खोकर शायद पहले बार खून के आँसू रोया है। उसकी जो प्रतिक्रिया मीडिया में आई है वो है “अच्छा होता मैं मर जाता..।”

पाकिस्तान में आतंक का यह गढ़ भारत के राजस्थान स्थित सीमाई जिले बीकानेर के ठीक सामने हैं। यह बीकानेर सीमा से लगभग 100 किमी दूर हैं। ऐसे में अपनी सीमा के सामने हुए धमाकों से बीकानेर में बड़ी खुशी महसूस हो रही है। आतंकी ठिकाने तबाह होने के बाद यहां लोग ‘भारत माता की जय’ और ‘जयहिन्द’ उद्घोष कर रहे हैं। दूसरी तरफ जैश के नारे लगने के साथ मातम का “हा-हाकार” हो रहा है।
इस बीच बीकानेर सीमा पर एक मिसाइल का खोल भी मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां कि जमीन से हीआतंक के नापाक ठिकाने को तबाह करने की उड़ान भरी होगी।