Skip to main content

NAGAUR : मारवाड़ मूण्डवा की ह्रदय स्थली चार भुजा चोक में बांधी तणी होली का हुआ आगाज

RNE, MARWAR MUNDWA .

शहर में होली का पारंपरिक आगाज हुआ गुरुवार को शहर के चारभुजा चौक में होली का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के आगाज को लेकर गुरुवार दोपहर बाद यहां कपड़े की बनी रंग बिरंगी फरिया लगाई गई जिसे तणी कहा जाता।

इनके बीच में एक महिला का अंग वस्त्र एवं गोटा बांधा गया। गाजेबाजे के साथ होली का पारंपरिक आगाज किया गया।

यहां नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभाष कन्दोई, उपाध्यक्ष जगदीश मुंडेल, प्रकाश कन्दोई, शिवनारायन, जगदीश शर्मा, नवरत्न बंग, रामकिशोर मुंडेल, दिनेश कुमार, जगदीश बंग, वासुदेव मारोठिया, ओमप्रकाश अरोड़ा, नन्दकिशोर लखारा, कमल, प्रवीण इत्यादि अनेक लोग उपस्थित रहे।

इस बार होली का आयोजन धूमधाम से मनाने को लेकर विशेष आकर्षण रहेंगे। दिनाक 18 से गैर नृत्य आरम्भ होगा जिसमें 19 को चुरू जिले के राजलदेसर से आजाद चंग पार्टी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, इसी प्रकार से आमंत्रित पार्टियों दुवारा प्रति दिन नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा

इसके साथ 22 मार्च को कवि सम्मेलन होगा इसी शंखला में 24 मार्च को शाही बंदौली जिसे बटबेवडा कहा जाता है जिसमे एक युवक को दूल्हा बना कर घोडी पर सवार कर शहर में घुमाया जाता है मान्यता है कि होली पर बनने वाले उस युवक की स्यादि एक वर्ष के भीतर हो जाती हैं। शाही बंदौली में ऊंट घोड़ों सहित शहर वासी सामिल होते हैं।