मेरी कॉम के अभिनेता तिवारी पर मुंबई में हमला, अभिनेता तिवारी पर मुंबई में चाकू से हमला किया
RNE Network
टीवी सीरियल व फिल्मों के चर्चित अभिनेता राघव तिवारी में मुंबई में चाकू से हमला कल हुआ। वे इस हमले से घायल हो गए। उन्होंने चर्चित फिल्म ‘ मेरी कॉम ‘ में भी अभिनय किया था और खूब चर्चा पाई थी।
तिवारी पर चाकू से हमला किया गया पर वे अब खतरे से बाहर है। सड़क पर कहासुनी के दौरान उन पर एक बाइक सवार ने हमला किया। पुलिस छानबीन कर रही है। राघव तिवारी मेरी कॉम सहित कई फिल्मों, क्राइम पेट्रोल और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।