Skip to main content

माशि बोर्ड की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होगी, बोर्ड ने तैयारी पूरी की, बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम शुरू

RNE Network

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ अध्यापक ( बाहरवीं ) और माध्यमिक, प्रवेशिका, व्यावसायिक ( दसवीं ) की परीक्षाएं 6 मार्च से आरम्भ होगी।
बोर्ड प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर चुका है। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र वर्मा के अनुसार उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के प्रवेश पत्र तथा माध्यमिक, प्रवेशिका, व्यावसायिक परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होगी।
माध्यमिक प्रवेशिका, व्यावसायिक की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेगी। दसवीं की मूक बघिर की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चलेगी। इस वर्ष दसवीं और बाहरवीं कक्षा में करीब 20 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम शुरू हो चुका है। यह 9 अप्रैल तक कार्यरत रहेगा। बोर्ड कार्यालय रूम के फोन नम्बर 0145- 2632866, 2632867, 2632868 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। इसके लिए नाम, पता, टेलीफोन, मोबाइल नम्बर नोट कराने होंगे।