माशि बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होगी, परीक्षा की इस बार फोटोग्राफी भी होगी
RNE Network
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की विज्ञान संकाय की 10 वीं व 12 वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षाएं एक माह में खत्म होगी।
परीक्षाओं में पारदर्शिता व शुचिता बनाये रखने के लिए पहली बार प्रायोगिक ( प्रैक्टिकल ) परीक्षाओं के लैब या कक्ष के स्क्रीन शॉट व स्टिल फोटोग्राफी करवाई जायेगी। यह फोटो तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बोर्ड प्रशासन को भेजे जाएंगे। परीक्षा नियमानुसार हो रही है, इसे सुनिश्चित किया जायेगा। इस बार बोर्ड ने बाह्य परीक्षक को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। आदेश में साफ कहा गया है कि बाह्य परीक्षक की किसी भी तरह की आवभगत न की जाये।