Skip to main content

Master Uday Gold Cup :राजस्थान के नौ जिलों की फुटबॉल टीमें 01 मार्च से बीकानेर में दिखाएगी दमखम

RNE Bikaner.

राजस्थानभर के फुटबॉल खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों की आंखें अगले सप्ताहभर बीकानेर पर टिकी रहने वाली है। वजह, यहां शुरू हो रहे Master Uday Gold Cup फुटबॉल टूर्नामेंट।

प्रदेश के 09 जिलों की 12 टीमें इस प्रतियोगिता में दमखम दिखाने जा रही है। गोल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण बुधवार को पूर्व मंत्री बी.डी.कल्ला, जे.पी.व्यास, महेंद्र व्यास, वेद व्यास, थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी आदि ने किया।


किस जिले से कितनी टीमें :

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में आयोजन समिति के महेंद्र व्यास ने बताया कि मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 1 मार्च से 7 मार्च तक बीकानेर के पुष्करणा स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें बीकानेर, जोधपुर , जयपुर की दो-दो तथा श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ कोटा, अजमेर ,नागौर और करौली की एक-एक टीम में शामिल है।

आयोजकों से मिले कल्ला, यह बोले :

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री डॉ बी कल्ला ने कहा कि राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 21000 रुपए और उपविजेता टीम को 11000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

कमेटी के मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि इस मौके पर उद्यमी कमल कल्ला, शंकर बोहरा, उद्यमी राजेश पारीक, शिवशंकर जागा,संतोष रंगा, गोकुल व्यास आदि मौजूद रहे। आयोजन से जुड़े शंकर बोहरा ने बताया कि सभी मैच का शाम 7:00 बजे शुरू होंगे। फाइनल 7 मार्च को होगा।