Skip to main content

मौलाना अरशद मदनी ने कहा, नीतीश – नायडू का करें बहिष्कार, वक्फ संशोधन बिल के समर्थन पर है दोनों से नाराजगी, मुस्लिमो से किया आव्हान

RNE Network

जमीयत उलेमा – ए – हिन्द ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के आयोजनों में शामिल न होने का आव्हान किया है। वक्फ संशोधन विधेयक के इन दोनों नेताओं पर समर्थन का विरोध संगठन ने किया है।संगठन के मौलाना अरशद मदनी ने नायडू – नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये दोनों नेता केंद्र सरकार के संविधान विरोधी निर्णयों का समर्थन व सहयोग कर रहे हैं। इस कारण इनका बहिष्कार करना चाहिए। विदित रहे कि केंद्र की भाजपा नेतृत्त्व वाली सरकार ने सदन में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया है और एनडीए के सहयोगी दलों के साथ से ही वो पारित होगा। मुस्लिम व विपक्षी दल इस बिल के विरोध में है। मुस्लिम संगठनों ने तो इस बिल के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी किया था।