Skip to main content

कचरा हटाने के साथ ही ठेले उठवा दिये, वार्डों में सफाई कंपीटीशन की घोषणा

RNE, BIKANER. 

बीकानेर में सफाई का ब्रांड एंबेसेडर बनी ऑवर फॉर नेशन टीम के साथ रविवार को बीकानेर की मेयर सुशीला कंवर ने सफाई का अभियान शुरू किया तो यह रस्मी नहीं रहा वरन बडा असर दिखा। सुधीश शर्मा और उनकी टीम के साथ मेयर सुशीला कंवर निगम की टीम ले पहंची।

खुद जहां घंटों जेएनवी के पार्क में सफाई करती रही वहीं पार्क के बाहर लगे ठेलों को उठवा दिया। ऐसे में जहां कई लोगों की रोजी-रोटी भी छिनी है वहीं उनकी भरपाई के लिए स्ट्रीट वेंडर्स की स्कीम में लाभ देने की जिम्मेदारी भी मेयर पर आ गई है। इस अभियान की एक और खासियत यह रही कि मेयर ने आज ही बीकानेर के सभी 80 वार्डों के लिए सफाई अभियान की घोषणा कर दी। इसके साथ ही वार्डों में सफाई का कंपीटीशन भी होगा। ऐसे मंे जीतने वाले वार्ड को अवार्ड मिलेगा।

जानिये कहां, कैसे चला सफाई अभियान : 

रविवार को जेएनवी मूर्ति सर्किल स्थित सेंट्रल पार्क में आज सुबह विशेष सफ़ाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में बीकानेर नगर निगम की टीम बीकानेर मेयर के नेतृत्व में पूरे दल बल सहित शामिल हुई।

निगम की ओर से लगभग 100 सफ़ाई मित्र, 06 ट्रेक्टर ट्रॉली, डंपर और जेसीबी मशीनें उपलब्ध करवायी गई थी। महापौर स्वयं पूरे समय कचरा ट्रेक्टर ट्रॉली में डालते दिखाई दी। लगभग ट्रॉली कचरा मात्र दो घंटे में निकाल कर डंपिंग यार्ड भेजा गया। पार्क के बाहर एकत्र बजरी को हटा कर मार्ग सुगम किया गया.

टीम ऑवर फॉर नेशन के अरुण चम ने बताया कि पिछले वर्ष भी हमने इस पार्क को साफ़ करने की कोशिश की थी। पार्क बड़ा और कचरे की बहुलता के कारण हम कर नहीं पाये थे। टीम ऑवर फॉर नेशन से CA सुधीश शर्मा, डॉ विशाल मलिक, डॉ ब्रिजेंद्र त्रिपाठी, मानक व्यास, सुशील यादव, बसंत, कपिला शर्मा, अरुण चम, गजेंद्र सरीन, आदित्य बिहानी, CA वसीम राजा, डॉ फारूक, गुरमोहन सेठी,भवानी सिंह प्रणव, अरविंद, रामहंस मीना,शक्ति सिंह,सोमिल, डॉ दीप सेठी,राजपुरोहित, दिनेश, रमेश उपाध्याय आदि शामिल थे।

लोगों को जागरूक करने मेयर खुद कचरा उठती दिखी : 

दूसरी ओर केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारत में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम महापौर सुशीला कंवर ने इस अभियान के लिए 4 ब्रांड एंबेसेडर भी नियुक्त किए हैं । ब्रांड एंबेसेडर सीए सुधीश शर्मा और टीम आवर फॉर नेशन के साथ आज निगम ने साइंस पार्क में सफाई अभियान के तहत सफाई की। अभियान के दौरान जय नारायण व्यास कॉलोनी के जागरूक नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में सक्रिय भागीदारी निभाई। नागरिकों के निवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए महापौर ने व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल पर स्थित सभी अतिक्रमण और अवैध ठेलों को अपनी मौजूदगी में हटवाया।

आदर्श स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता : 

महापौर सुशीला कंवर ने यू ओ नोट जारी कर निगम आयुक्त को निर्देश दिए है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सभी 80 वार्डो के बीच आदर्श स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जावे। महापौर ने निर्देशित किया है की 23 सितंबर से 30 सितंबर तक वार्डों को तैयारी करने का समय दिया जाए तथा 1 अक्टूबर को पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर मूल्यांकन किया जावे। विजेता वार्ड को 2 अक्टूबर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन पर पुरस्कृत किया जाएगा। महापौर ने मूल्यांकन के लिए मापदंड भी निर्धारित किए हैं। इस दौरान टीम आवर फॉर नेशन के सदस्य, निगम स्वास्थ्य अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, स्वच्छता निरीक्षक बुलाकी सियोता, निगम कार्मिक, जनमानस मौजूद रहे।