एक किलो तरल अफ़ीम सहित दो गिरफ्तार
Mar 17, 2024, 12:42 IST
आरएनई,बीकानेर। पुलिस ने गत देर रात नशे की बड़ी खेप जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार से करीब 100 ग्राम एमडी ड्रग्स और 1 किलो तरल अफीम बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गईं एमडी ड्रग्स की कीमत क़रीब 80 लाख़ रुपए आंकी गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर देर रात गंगाशहर पुलिस ने
घड़सीसर के पास एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें सौ ग्राम एमडी ड्रग्स और 1 किलो तरल अफीम बरामद हुईं। पुलिस ने ओमप्रकाश विश्नोई और शिवराज विश्नोई को गिरफ्तार किया है, जिनसे तहकीकात की जा रही है।






