प्रिंसिपल-सुपरिटेंडेंट, दौड़े आए, ट्रोमा सेंटर-हल्दीराम हॉस्पिटल का निरीक्षण
आरएनई, बीकानेर।
राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर गजेंद्रसिंह खींवसर रविवार को अचानक बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल पहुंच गए।
सीधे ट्रोमा सेंटर जाकर व्ययस्थाएं देखने लगे, मरीजों से मिलने लगे। एकबारगी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर-स्टाफ भौंचक्के रह गए।
इनमें से ज्यादातर चिकित्सा मंत्री को चेहरे से नहीं जानते थे। साथ में मौजूद विधायक जेठानन्द व्यास, भाजपा अध्यक्ष विजयकुमार आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, मण्डल अध्यक्ष कमल आचार्य आदि ने उन्हें बताया।
चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने ट्रोमा सेंटर में मरीजों से बात की। सफाई के निर्देश दिया, सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी जानी और चाक-चौबन्द रहने को कहा। इसके साथ ही ट्रोमा सेंटर के रेड लाइन एरिया में पुराने टेबल, खराब उपकरण बदलकर नए लगाने को कहा।
यहां से वे सीधे हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल पहुंचे और मरीजों से मिलने लगे। इस बीच मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी, सुपरिटेंडेंट डॉक्टर पी.के.सैनी आदि को जानकारी मिली तो वे दौड़े-दौड़े हॉस्पिटल पहुंचे। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह ने उन्हें हिदायत दी, मरीजों और उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने जरूरत के उपकरण जल्द मुहैया करवाने और चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करने को आश्वस्त किया। इस दौरान उपमहापौर राजेंद्र पंवार, पार्षद प्रदीप उपाध्याय, गोपाल आचार्य आदि मौजूद रहे।