
मेडिकल रेजिडेंट की आपत्तिजनक टिप्पणी पर निलंबन, एजेंसियां सतर्क
RNE Network.
सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर अगर आप पहलगाम आतंकी हमले, उसके बाद की स्थिति, ऑपरेशन सिंदूर आदि को लेकर कोई पोस्ट कर रहे हैं, या किसी पोस्ट पर टिप्पणी भी कर रहे हैं तो सावधानी बरतें। यदि आपकी टिप्पणी विवादित है, वैमनस्य फैलाने वाली है, अलगाव को दर्शाती है आदि श्रेणी की है तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। इन दिनों पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजरें सोशल मीडिया पर भी है।
पूरे देश में भारत – पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बुधवार को सभी जिलों में मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट था। इसको लेकर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एक सीनियर रेजिडेंट ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री व मुख्य न्यायाधीश पर अशोभनीय टिप्पणी कर डाली।
इस पर प्राचार्य ने उसे सात दिन के लिए कॉलेज से निलंबित कर दिया। मामला तूल पकड़ने के बाद रेजिडेंट ने इस घटना को लेकर माफी मांग ली। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय पोरवाल ने सीनियर रेजिडेंट डॉ महेश कुमार वर्मा को एकेडमिक व क्लिनिकल सहित सभी कार्यो से 7 दिन के लिए निलंबित कर दिया है।