अंजना खत्री, जावेद परिहार सहित कई पार्षद मीटिंग में पहुंचे
आरएनई, बीकानेर।
नगर निगम की साधारण सभा में कांग्रेस पार्षदों की धड़ेबंदी खुलकर सामने आ चुकी है वही अब विकास में भेदबाव के आरोप लगते हुए होने वाले आंदोलन भी पार्षदों के दोनों दल अलग-अलग करते नजर आ रहे है। नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी, आनंद सिंह सोढा आदि ने जहां कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी में धरना दिया वहीं दूसरा धड़ा यूआईटी के खिलाफ मोर्चा खोल रहा है।इसके लिए वार्ड 62 के पार्षद अकरम खादी के निवास स्थान पर महापौर प्रत्याशी अंजना खत्री के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षददल की एक मीटिंग रखी गई। आरोप लगा, नगर विकास न्यास द्वारा शहर में विकास कार्य को रोक रखा है। विशेषकर कांग्रेस पार्षदों के साथ में यूआईटी प्रशासन द्वारा वार्डों में विकास को लेकर लगातार भेदभाव किया जा रहा है। बीजेपी के पार्षदों के वार्डों में काम करवाया जा रहा है।पार्षदों का कहना है, इस संबंध में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष-सचिव से मिले थे परंतु कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला। पूरे शहर के हालत खराब है जगह-जगह सड़के टूट चुकी है, आमजन परेशान है। आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।मीटिंग में कहा गया कि कांग्रेस पार्षद लगातार नगर विकास न्यास के सचिव व न्यास अध्यक्ष से मांग कर रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पूर्व जो कांग्रेस पार्षदों के टेंडर खुल चुके हैं उन कार्यों का वर्क आर्डर जारी करें। यूआईटी प्रशासन द्वारा वर्क ऑर्डर नहीं किये जा रहे हैं और कहीं ना कहीं राजनीतिक दबाव में ऐसा किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी यह भेदभाव बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।
नेताओं-पार्षदों ने कहा, जनता के लिए संघर्ष करते हुए नगर विकास न्यास पर धरना जारी रहेगा। आज की मीटिंग में महापौर प्रत्याशी अंजना खत्री, पूर्व प्रतिपक्ष नेता जावेद पड़िहार, पार्षद नंदलाल जावा, अकरम खादी, पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद यूनुस, शांतिलाल मोदी, पार्षद मोहम्मद रफीक, दुर्गादास छंगाणी, परमानंद गहलोत, अब्दुल वाहिद , पार्षद सुनील गेदर, पूर्व पार्षद आजम अली, पूर्व पार्षद नितिन वत्सव आदि शामिल हुए।