Skip to main content

सम्पूर्ण समाज की सहभागिता से शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

RNE, BIKANER .

नई कोर्ट बिल्डिंग के कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिवक्ता परिषद बीकानेर ईकाई द्वारा में लोकमत परिष्कार व भारतीय नववर्ष विषय पर परिचर्चा बैठक रखी गई । बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय विभाग संचालक टेकचंद बरडिया, विभाग प्रचारक विनायक ने विचारों के आदान-प्रदान में इस बात की आवश्यकता बताई कि

राष्ट्रीय हितार्थ राष्ट्रीयता के भाव के साथ सम्पूर्ण समाज की सहभागिता, सहयोग से लोकतंत्र के महापर्व चूनाव में शत-प्रतिशत अधिकतम मतदान करवाया जाना चाहिए। भारत वर्तमान में आर्थिक, सामरिक, सांस्कृतिक विकास की दृष्टि से प्रत्येक क्षेत्र में तेज गति से निरन्तर आगे बढ रहा है। विश्वपटल पर भारत की उपस्थिति व नैतृत्व क्षमता की स्वीकार्यता बढ़ी है। राष्ट्र का हित ही सर्वोपरि है उसके उत्थान में सभी नागरिकों को लगकर कार्य करना चाहिए।

विषय प्रवर्तन व परिचय ईकाई महामंत्री राधेश्याम सेवग ने करवाया बैठक में अधिवक्ता परिषद बीकानेर इकाई के अध्यक्ष सतपाल सिंह शेखावत, प्रान्त उपाध्यक्ष दामोदर शर्मा, प्रांत मन्त्री मुकेश, कोषाध्यक्ष वैंकट व्यास मंत्री हरीश भट्टड , बार काउंसिल आफ राजस्थान के सदस्य कुलदीप शर्मा , वरिष्ठ अधिवक्ता हरि नारायण सारस्वत अविनाश चंद्र व्यास, बार एसोसिएशन,बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा, महिला अधिवक्ता अनीता पुरोहित , शांति शर्मा शैलेश गुप्ता , चतुर्भुज सारस्वत, संदीप स्वामी,

अरविंद सिंह शेखावत, उमाशंकर पारीक, शिवशंकर स्वामी,कुलदीप सिंह राठौड़, सुखाराम दावाँ, मदन सुरोलिया, लालचंद सुथार , बसंत आचार्य , गिरिराज व्यास , अरुण पुरोहित , अजीत पाल गोदारा ,इंद्रजीत भादाणी सुभाष बिश्नोई ,मोहित बिश्नोई ,राजेंद्र किराडू ,विकास छंगाणी ,गौरव बिनाणी, जय तंवर, केदार सारस्वत, श्याम सारस्वत आदि अधिवक्ता परिषद से जुड़े अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।