
एनडीए के सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक आज, ऑपरेशन सिंदूर पर बात, 18 उप मुख्यमंत्री भी इस बैठक में भाग लेंगे, मोदी की 3.0 वर्षगांठ पर बात होगी
RNE Network.
एनडीए शाषित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की आज दिल्ली में बैठक होगी। ये मुख्यमंत्री कल दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक में भाग लेने आये हुए है। पीएम नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की यह बैठक लेंगे।
मुख्यमंत्रियों की इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर, जाति गणना और मोदी 3.0 की वर्षगांठ पर चर्चा होगी। इस बैठक में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री, 18 उप मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। ये सभी राज्य भाजपा या उसकी सहयोगी पार्टियों की तरफ से शाषित है। इनके अलावा वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।