दिल्ली में गृहमन्त्री अमित शाह व किरोड़ीलाल मीणा की मुलाकात, आधा घन्टे की बात का फोटो भी जारी नहीं, गुप्त रही मुलाकात
RNE Network
देश के गृहमंत्री अमित शाह व राज्य के कद्दावर भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा की कल दिल्ली में हुई मुलाकात की सियासी गलियारों में बहुत चर्चा है। कल अचानक से किरोड़ी दिल्ली पहुंचे और शाह से मिलने गये। इस मुलाकात को पूरी तरह गुप्त रखा गया है।
किरोड़ी बाबा राज्य के कृषि मंत्री हैं और 4 महीनें पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। मगर उनका इस्तीफा अभी तक सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वीकार नहीं किया है। इस्तीफे के बाद वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मिले थे।
अब वे शाह से मिले हैं। किरोड़ी लगातार अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। एसआई भर्ती को रद्द करने पर वे अड़े थे मगर उस पर राज्य मंत्रिमंडल ने कोई निर्णय नहीं किया। वे अपना इस्तीफा वापस न लेने पर भी अड़े हुए हैं।
मीणा व शाह की इस मुलाकात को पूरी तरह गुप्त रखा गया है। कोई फोटो भी जारी नहीं हुआ। इस कारण कयासों का बाजार गर्म है। कयास लगाया जा रहा है कि मीणा ने शाह को फीडबैक दिया होगा और शाह ने उनको सरकार व संगठन के तालमेल पर कुछ कहा होगा। अब मीणा जब बोलेंगे तभी बात का पता चलेगा। फिलहाल तो इस मुलाकात की दिल्ली से जयपुर तक चर्चा है।