Skip to main content

रामलीला मैदान में पदाधिकारियों की सभा सम्भव, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे रहेंगे उपस्थित, राहुल को भी किया आमंत्रित

RNE Network.

कांग्रेस के प्रदेश के लगभग 3000 पदाधिकारियों की बैठक 28 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे। खड़गे का जयपुर आना तय हो गया है जबकि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। सभा संभवत न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में होगी।

सभा की तैयारियों और प्रदेश में 25 से संविधान बचाओ रैलियां की तैयारी को लेकर आज बैठक होगी। इस बैठक में सभी सांसद, विधायक और सांसद विधायक प्रत्याशियों को बुलाया गया है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

28 की सभा में इनकी उपस्थिति है

बैठक में प्रदेश के 2200 मंडलों के अध्यक्ष, 400 ब्लॉक अध्यक्ष, 40 जिलों के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, संगठन की मजबूती को लेकर प्रदेश के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे।