Bikaner के भांजे थे Mahendra Singh Mewar, विधायक विश्वराज सिंह के पिता, सांसद महिमा कुमारी के ससुर, खुद रहे थे सांसद
Nov 10, 2024, 19:46 IST
Former Mewar royal family head Mahendra Singh Mewar died during treatment at Ananta Medical College, Rajsamand.




महाराणा भगवंत सिंह का विवाह बीकानेर की राजकुमारी सुशीला कुमारी के साथ हुआ था जो सार्दूलसिंहजी की पुत्री और महाराजा गंगासिंहजी की पौत्री थी। बीकानेर रेलवे स्टेशन का एक फोटो म्यूजियम में खूब देखा जाता है जिसमें महाराजा गंगासिंह जी अपने समधी महाराणा भूपालसिंहजी सहित बारातियों की अगवानी करते नजर आ रहे है। महाराजा करणीसिंह जी की पुत्री प्रिंसेज राज्यश्री कुमारी इसी रिश्ते के लिहाज से अपने बड़े भाई के निधन पर शोक जताया है।

प्रदेशभर में शोक : राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व जयपुर पूर्व राजपरिवार की राजकुमारी दीया कुमारी ने सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह मेवाड़ की तस्वीर साझा करते हुए निधन पर दुख व्यक्त किया।



