MGSU का 11 जनवरी को होने वाला दीक्षांत समारोह स्थगित
RNE, Bikaner.
बीकानेर में महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी का प्रस्तावित दीक्षांत समारोह स्थगित हो गया है। MGSU के अतिरिक्त कुल सचिव बिठल बिस्सा ने इसकी जानकारी दी है।
यह समारोह 11 जनवरी को प्रस्तावित था। यूनिवर्सिटी के बयान के मुताबिक राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने समारोह में शिरकत की स्वीकृति नहीं दी। संभवतया इन तारीखों में राज्यपाल दूसरे कई कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। ऐसे में उन्होंने भागीदारी की मंजूरी नहीं दी है। इस लिहाज से देखा जाए तो अब 26 जनवरी तक फिर से आयोजन होना अब मुश्किल लगता है।