Skip to main content

पंजाब किंग्स को 9 रन से हराया

RNE,SPORTS DESK .

मैच नम्बर 33 पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियन्स मुल्लांपुर, चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में खेला गया।

पंजाब किंग्स के कप्तान सेम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मुंबई इंडियन्स ने 18 रन पर पहला विकेट ईशान किशन के रूप में गंवाया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (78) व रोहित शर्मा (36) के बीच 81 रन की साझेदारी व तिलक वर्मा के 34* रन की मदद से मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में 192 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए।


पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को 3, सेम करन 2, रबाडा को 1 सफलता मिली । जबकि हरप्रीत बरार, लिविंगस्टन व अर्शदीप सिंह को कोई सफलता नही मिली।

शुरुआती झटकों के बाद शशांक सिंह-आशुतोष ने संभाला

पंजाब किंग्स ने 193 रनों का पीछा करते हुए 14 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए । शशांक सिंह ने 41 रन बनाए । 13वे ओवर में जब शशांक सिंह का विकेट गिरा तब पंजाब किंग्स का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन था। यानी यहाँ से पंजाब किंग्स को जीतने के लिए 82 रन की आवश्यकता थी।

आशुतोष शर्मा का शानदार अर्धशतक

इसके बाद आशुतोष शर्मा ने दबाव की परिस्थिति में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 28 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए। इस समय पंजाब का स्कोर 17.1 ओवर में 168-8 था। मुंबई इंडियन्स ने 9 रन से जीत दर्ज की।

प्लेयर ऑफ द मैच मुंबई इंडियन्स के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना गया।

मुंबई इंडियन्स के गेंदबाज बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। कोएटजे ने 3, आकाश व श्रेयस गोपाल को 1-1 सफलता मिली ।