Skip to main content

मंत्री गोदारा के घर समस्याएं बताने वालों का तांता, अधिकारियों को फोन कर करवाया समाधान

आरएनई,बीकानेर। 

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को सादुलगंज स्थित अपने निवास पर आम जन से मुलाकात कर अभाव अभियोग सुने। जनसुनवाई के दौरान जिला मुख्यालय तथा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आमजन ने अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने होने लायक कार्यों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए।

गोदारा ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण में राज्य सरकार गंभीर है। सभी विभाग अपने यहां आने वाली परिवेदनाओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। किसी परिवादी का प्रकरण यदि राज्य स्तर पर निष्पादित होना है तो संबंधित विभाग इस संबंध में प्रस्ताव भेजें तथा परिवादी को भी परिवाद की स्थिति के संदर्भ में सूचना दें।
जनसुनवाई के दौरान सड़क ,पानी, बिजली, विद्यालय में स्टाफ की नियुक्ति, स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की मांग सहित अन्य विषयों से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई।