बीकानेर : प्रभारी मंत्री खींवसर बोले, एक सप्ताह में जमीन अलॉट करो, डीपीआर भेजो
Aug 7, 2024, 16:04 IST
- जिला प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
- बजट घोषणाओं पर गंभीरता से काम करने की नसीहत
- एमएलए जेठानन्द व्यास, प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल रहे मौजूद
जमीन अलॉट होते ही पाजेशन रिपोर्ट भेजो : बीकानेर के जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाएं समयबद्ध क्रियान्वित हो, इसके मद्देनजर उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा होती है। उन्होंने विद्युत निगम, चिकित्सा, पशुपालन, सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन से आगामी एक सप्ताह में करवाने और इनके लिए आवश्यकता अनुसार विस्तृत प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि भूमि आवंटन के बाद विभाग पजेशन रिर्पोट भेजें, जिससे आगे की कार्यवाही करवाई जा सके।
कोलायत-देशनोक पर खास फोकस : कोलायत में कपिल सरोवर तथा देशनोक में करणी माता मंदिर विकास के सम्बंध में हुए कार्यो की समीक्षा करते हुए चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोलायत और देशनोक धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित हों, इसके लिए पूरे प्रोजेक्ट की डीपीआर की समीक्षा कर प्राथमिकताओं के अनुसार कार्य करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि दोनों स्थान, बीकानेर में धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अहम हैं। इन क्षेत्रों के बुनियादी विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। प्रभारी मंत्री ने कतरियासर में जसनाथ जी पैनोरमा निर्माण के लिए भूमि चिन्हीकरण कार्य भी जल्द करवाने के निर्देश दिए।
शहर में सड़कों के हालात पर भी बात : प्रभारी मंत्री ने कहा कि बीकानेर में संभागीय मुख्यालय के मद्देनजर पर यहां की सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से पूरा करवाया जाएगा। इसके लिए राशि जारी की गई है। आवश्यकतानुसार और राशि स्वीकृत करवाई जाएगी। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आमजन को आवाजाही में सुगमता हो, इसके लिए कार्यकारी एजेंसी हैवी ट्रैफिक वाली सड़कों का प्राथमिकता से नवीनकरण व मरम्मत कार्य पूर्ण करवाए। अतिरिक्त आवश्यकता के अनुरूप प्रस्ताव बनाकर भिजवाए जाएं। श्री गजेंद्र सिंह ने जिले की समस्त बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए विस्तृत नोट तैयार करवाने के निर्देश दिए।
नोखा जिला हॉस्पिटल के जमीन विवाद पर बात : चिकित्सा मंत्री ने 132 केवीजीएसएस, नोखा जिला अस्पताल, ई-बसों के लिए डिपो और अटल इनोवेशन सेंटर निर्माण, आवासीय वेद विद्यालय, स्पोर्ट्स कॉलेज, एमएसएमई उत्पादों के लिए टैस्टिंग लैब निर्माण, अटल प्रगति पथ, सड़क नवीनीकरण कार्य, महाजन में सहायक अभियंता कार्यालय सहित विभिन्न बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी ली। प्रभारी सचिव बोले, सफाई करो, स्वास्थ्य संभालो : शिक्षा विभाग के शासन सचिव और जिला प्रभारी सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने कहा कि बारिश के मददेनजर शहर और नगरीय निकायों में नालों, सड़कों की नियमित साफ सफाई हों। सड़कों पर पानी नहीं ठहरे, निगम द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां जारी रखने, सतत आईईसी करवाने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बजट घोषणाओं के सम्बंध में आवंटित जमीन, घोषणाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति पर पॉवर प्वांइट प्रेजेंन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। बैठक में खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, आईजी पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश, जिला परिषद सीईओ सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) उम्मेद सिंह रतनू तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

