Skip to main content

नरेश मीणा से टोंक जेल में मिलने पहुंचे मंत्री किरोड़ी मीणा, नरेश समर्थक भी जुटे हैं जेल के बाहर

RNE Network

एसडीएम को देवली उणियारा में मतदान के दिन थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार नरेश मीणा से मिलने अब से थोड़ी देर पहले राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा टोंक जेल पहुंचे हैं। नरेश को इसी जेल में रखा हुआ है।

नरेश के मामले में किरोड़ी बाबा आरम्भ से इन्वाल्व है। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। वहीं कल जोधपुर में रालोपा सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी नरेश का समर्थन किया और कहा कि मैं होता तो एक नहीं तीन थप्पड़ मारता। तबसे राजनीति गर्माई हुई है।

दूसरी तरफ नरेश मीणा के समर्थक अपने नेता के समर्थन में सड़कों पर है और आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने नरेश के साथ मारपीट की है। कृषि मंत्री अभी टोंक जेल पहुंचे हैं और वे जेल में नरेश से मिलेंगे। नरेश के समर्थक बड़ीं संख्या में जेल के बाहर एकत्रित है। वहां भारी पुलिस बल भी तैनात है।