Skip to main content

भाजपा ने राज्यसभा के लिये 09 उम्मीदवार घोषित किये, देखिये किसे, कहां से टिकट

RNE, NETWORK. 

भाजपा ने राज्यसभा के लिये 09 प्रत्याशी घोषित किये हैं। इनमें पांच महीने पहले कांग्रेस छोड़कर आये पंजाब के नेता एवं रेल राज्यमंत्री रवनीतसिंह बिट्टू को राजस्थान से राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। बिट्टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंतसिंह के पोते हैं।

चूंकि राज्यसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की कल यानी 21 अगस्त को अंतिम तिथि है, ऐसे में बिट्टू कल ही जयपुर आकर नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि बिट्टू के हरियाणा से चुनाव लड़ने की अटकलें थीं, लेकिन वहां विरोध देखते हुए से भाजपा ने वहां से कांग्रेस छोड़कर आईं नेता किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

लोकसभा चुनाव हारे तब भी पहले मंत्री बने, अब राज्यसभा जाएंगे : 

बिट्टू लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा ने उन्हें लुधियाना से टिकट दिया जहां से वे पहले दो बार सांसद रह चुके हैं।

इस चुनाव में उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह ने लगभग 21 हजार वोटों से हरा दिया। लोकसभा में हार के बाद भी भाजपा ने बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया है। अब राजस्थान से राज्यसभा में भेजा जाएगा।

लिस्ट में जानिये कहां, किसे बनाया प्रत्याशी :