नोटिस की अवधि से पहले छोड़ा बंगला, अमेठी रहेगी या मुंबई, पता नहीं
RNE, BIKANER .
उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से लोकसभा का चुनाव हारी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज 20 तुगलक क्रिसेंट बंगला खाली कर दिया। ईरानी को 14 जुलाई तक बंगला खाली करने का नोटिस मिला हुआ था, मगर उन्होंने समय से पहले ही बंगला खाली कर दिया। बंगले पर उनके नाम की लगी नेमप्लेट भी हटा दी गयी है।
अब कयास लगाया जा रहा है कि उनका नया आवास कहां होगा। उनका एक घर मुम्बई में है जहां परिवार रहता है। लोकसभा चुनाव से पहले अमेठी के भी एक गांव में उन्होंने घर बनाया था और कहा था कि वे यहीं रहेंगी। अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वे कहां रहेगी।
उनके बंगला खाली करने की खबर इसलिए ज्यादा वायरल हो रही है क्योंकि जब राहुल गांधी की सदस्यता गई और बंगला खाली कराया गया तब वे ही ज्यादा हमलावर थी। उन्होंने ही अमेठी में पिछला चुनाव राहुल को हराया था। इस बार भी उनको भाग जाने की उलाहना दी थी। कांग्रेस ने एक कार्यकर्ता किशोरीलाल को खड़ा कर इस बार उन्हें बड़े अंतर से हरा दिया।