Skip to main content

मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए मंत्री की सर्च कमेटी करेगी नाम लिस्ट, पहली बार सीईसी नियुक्ति की अलग प्रक्रिया होगी

RNE Network

देश मे पहली बार कानून मंत्री की अध्यक्षता में चयन समिति नये मुख्य चुनाव आयुक्त ( सीईसी ) के चयन के लिए नामों को शार्ट लिस्ट करेगी और इसे प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति को सौंपेगी।

मौजूद सीईसी राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होंगे। सीईसी व चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के बारे में कानून बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब सीईसी का चयन और नियुक्ति होगी। इससे पहले मौजूदा चुनाव आयुक्तों में से वरिष्ठ को सीईसी बनाने की परंपरा रही है।

आयोग में ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यरत हैं। हालांकि नये कानून के बावजूद मौजूदा आयुक्त चयन प्रक्रिया से बाहर नहीं होंगे। लेकिन बाहर से सीधे सीईसी की नियुक्ति भी की जा सकती है।
यह होगी अब चयन प्रक्रिया नये कानून के अनुसार सीईसी या आयुक्त की नियुक्ति के लिए कानून मंत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय सर्च कमेटी पांच नामों का पैनल तैयार करेगी। इस कमेटी में दो सदस्य सचिव स्तर के अधिकारी होंगे। पैनल को पीएम की अध्यक्षता वाली चयन समिति को सौंपा जाएगा। चयन समिति में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और एक मंत्री शामिल है।